गोपालगंज में गेंहूँ में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने युवक को डंसा, सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक

गोपालगंज में गेंहूँ में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने युवक को डं

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में एक युवक के हाथ में अचानक एक जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप के डंसते ही युवक ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया। सदर अस्पताल पहुंच युवक ने डॉक्टर को दिखाते हुए कहा की सर इसी सांप ने डंसा है। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे बाहर रखने की बात कही और ईलाज शुरू किया गया। युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी नजमुद्दीन अंसारी के बेटा अली इमाम के रूप में की गई। 

दरअसल इस संदर्भ में युवक ने बताया कि उसके घर में एक डेहरी में (गेहूं रखने वाला) गेहू रखा हुआ था। जब गेहूं निकाल रहा था। तभी गेहूं में ही छिपकर बैठे एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया। युवक ने बताया कि सर्प ने जब एक बार डंस ही लिया है तो फिर डरने की क्या बात है और उसे अपने हाथों से पकड़ लिया।  

पकड़े हुए सांप को एक थैली में रख कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक ने जब थैले से  सांप को बाहर निकाल कर मौके पर तैनात डॉक्टर के सामने रख दिया। जिसके बाद डॉक्टर कुछ देर के लिए आश्चर्य में पड़ गए और उसे तुरंत बाहर रखने को कहा।

Nsmch
NIHER

इसके बाद युवक ने सर्प को बाहर रख दिया। करीब पांच फीट के लंबे सर्प को देख आसपास मौजूद लोगो की भी जुट गई और सभी लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। फिलहाल युवक का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट