पटना में बेखौफ अपराधियोें का तांडव, एक घंटा के अंदर दो लोगों को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पटना में बेखौफ अपराधियोें का तांडव, एक घंटा के अंदर दो लोगों

पटना-में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधी मस्घत हैं तो पुलिस पस्त पड़ती सी दिख रही है. पटना में एक घंटे के अंदर बेखौफ बदमाशों ने गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहले महिला सिपाही पम्मी खातून और फिर पीरबहोर थाना क्षेत्र में सन्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. रील बना रही महिला सिपाही को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी गंगा पथ पर रात साढ़े नौ बजे और सन्नी को पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत मखनिया कुआं इलाके में साढ़े दस बजे गोली मारी और  युवक की मौत हो गई. वहीं महिला सिपाही का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

 गोलीबारी की दोनों वारदातों के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनियाँ कुआं इलाके का है जहां 35 साल के सन्नी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है जिसका पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. इस मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष शबीह उल हक ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े दस ग्यारह बजे मखनियां कुआं इलाके के  मारवाड़ी होटल के समीप दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे जिस दरम्यान अज्ञात लोगों द्वारा सन्नी को गोली मार दी. जिसकी पीएमसीएच इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है.

पीरबहोर थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक सन्नी 4 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था .ये मूलरूप से पटना सिटी के मालसलामी का रहने वाला है. उसपर  कल्लू की हत्या और अपने सगे चाचा की हत्या का आरोप है .पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.