CHHAPRA :- बड़ी खबर सारण जिले से सामने आ रही है, जहां रेवाघाट सोनपुर मुख्य बांध सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है । एक ही गांव के तीनो युवक की मौत की खबर ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है । लतरहिया नामक गांव में तीनो परिवार के रोदन क्रंदन से कोहराम मचा है । सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुटी है । मृतकों में बलिगाव पंचायत के लतरहिया गांव निवासी श्री राम सहनी के पुत्र उपेंद्र कुमार 28 वर्ष,स्व.परमेश्वर सहनी का पुत्र सूरज सहनी 32 वर्ष , व अशोक महतो का पुत्र रवि पटेल 25वर्ष बताए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनो युवक एपाची बाइक से बालिगाव से घर की लौट रहे थे तभी बहलौलपुर बांध सड़क के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी । जिससे बाइक सहित तीनों युवक बांध सड़क से सौ फीट नीचे गिर कर अचेत पड़े रहे । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में उपेंद्र सहनी और रवि पटेल को प्राथमिक इलाज के बाद हाजीपुर भेज दिया जबकि सूरज कुमार सहनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया । जहा उपेंद्र सहनी व रवि पटेल को हाजीपुर में चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया।जबकि सूरज सहनी की परसा अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के बाद सूरज सहनी,उपेंद्र सहनी व रवि पटेल के शव को परसा पुलिस ने बारी बारी से पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया।इधर घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि टक्कड़ इतनी जोरदार थी तीनो बाइक सवार युवक सड़क किनारे सौ फीट गढ़े में जा गिरे और बुरी तरह चोटिल भी थे ।वही बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया ।इधर घटना को लेकर तीनो परिवारों में लतरहिया निवासी श्री राम सहनी,अशोक महतो, उनती देवी, सुदमिया देवी,प्रीति देवी,पूनम देवी,लीलावती देवी,निशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।वही इस घटना से पूरे गांव में मातम है।