बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोहतास जिला के महादेव खोह में जंगल में दिखा बाघ जैसा जानवर, सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड

रोहतास जिला के महादेव खोह में जंगल में दिखा बाघ जैसा जानवर, सीसीटीवी में हुआ रिकॉर्ड

DEHRI : खबर रोहतास जिला से है।रोहतास जिला के महादेव खोह में जंगल के पास रात में एक बाघ देखा गया। बाघ की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। रात के अंधेरे में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है जैसे रोशनी में उसकी आंख चमक रहे हो और महादेव खोह आश्रम में यह विचरण करता हुआ दिख रहा है। 

बताया जाता है कि आश्रम में एक युवक राधासुत ने बाघ को देखा भी है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं की दो कुत्तों का पीछा करते हुए बाघ जैसा एक जानवर आता है, फिर लौट जाता है। अंधेरा होने के कारण तस्वीरें साफ नहीं है, लेकिन जानवर के पैरों पर बाघ के जैसी धारियां नजर आ रही हैं जिससे उसके बाघ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  बता दें कि कैमूर के जंगलों में धीरे-धीरे बाघ की संख्या बढ़ रही है। जिसकी तस्वीर पहले भी कई बार देखी जा चुकी हैं।

वन विभाग से पुष्टि होना बाकि

महादेव खोह के जंगल में बाघ जैसा दिखनेवाला जानवर सच में बाघ है या कुछ और इसकी पुष्टि अभी वन विभाग ने नहीं की है। फिलहाल वन विभाग की पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

Suggested News