बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रहस्य से भरा कुआं! दो दशक से सूखे पड़े कुएं में अचानक आ गया उबलता हुआ पानी, लोगों ने छुकर देखा तो हो गए हैरान, जानें पानी है या कुछ और

रहस्य से भरा कुआं! दो दशक से सूखे पड़े कुएं में अचानक आ गया उबलता हुआ पानी, लोगों ने छुकर देखा तो हो गए हैरान, जानें पानी है या कुछ और

BHAGALPUR  : बिहार के भागलपुर जिले में कुदरत का हैरतंगेज कारनामा देखने को मिला दरअसल मुख्यालय से 30 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार में एक ऐसा रहस्यमई कुआं मौजूद है जिसके पानी को देखने के लिए लोग दूर-दराज से पहुंच रहे हैं, दरअसल धान के खेत के बीचों-बीच एक ऐसा कुआं है जो पिछले दो दशकों से सूखा पड़ा था और अब अचानक उसमें पानी आ जाता है और पानी भी साधारण नहीं है, कुएं का पानी लगातार उबल रहा है जो लोगों को अचंभित कर रहा है। 

गांव में जलस्तर 80 फीट नीचे गिरा

ताज्जुब की बात है कि उबलता हुआ यह पानी गर्म होने की जगह बिल्कुल ठंडा है, गांव के एक युवक ने सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरकर देखा तो पानी से ऊपर की और दबाव बन रहा था लेकिन जलस्तर में वृद्धि नहीं हो रही, धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। आश्चर्य की बात यह है कि जिस इलाके में चापाकल और कुएं का लेवल 80 फीट के करीब पहुंच गया है और ऐसे में 20 से 25 फीट गहरे कुएं में अचानक पानी कैसे आ गया। ग्रामीणों की माने तो यह कुआं 60 से 70 साल पुराना है और पिछले कुछ वर्षों से यह पूरी तरह से सूखा पड़ा था।

जांच में पीने योग्य पानी

ग्रामीण अभिषेक चंद्रवंशी ने बताया कि उबलते हुए ठंडे पानी के रहस्य को जानने के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग प्रोफेसर व डॉक्टर ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी टीडीएस जांच की, जांच में यह पानी बिल्कुल पीने योग्य पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे पीना शुरू कर दिया और लोग कुएं पर लगातार स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इसी दरमियान एक महिला ने इस पानी से नहाने से उसके शरीर मे हड्डी संबंधित सभी रोग दूर होने का दावा किया है। 

सालों पुरानी बीमारियां भी हो गई दूर

उबलते हुए पानी वाले इस कुएं को लेकर कई अफवाहें भी गांव में फैल रही है दरअसल गांव की एक महिला सुनैना देवी ने दावा किया है कि इसके पानी से नहाने से उनके शरीर का दर्द बिल्कुल खत्म हो गया, महिला कई वर्षों से कमर व घुटने के दर्द से परेशान थी लेकिन कुएं के पानी से नहाने से वह बिल्कुल स्वस्थ हो गई। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन फिलहाल हरचंडी गांव में मौजूद यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। 

इस अजीबोगरीब घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए news4nation  की टीम ने भागलपुर मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर हरचंडी गांव की ओर रूख किया, गांव पहुंचने पर दूर धान के खेत में लोगों से घिरे उस रहस्यमई कुएं पर नज़र पड़ी, खेत की पगडंडियों के सहारे पैदल चलते हुए उस कुएं तक पहुंचा तो सैकड़ों  ग्रामीण मिले जो खौलते हुए पानी को देखकर अचंभित थे।

 फिर संवाददाता ने कुएं के रहस्य को जानने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की तो मालूम पड़ा कि वर्षों से सूखे इस कुएं में अचानक उबलता हुआ पानी आया जो बिल्कुल ठंडा है और लोग इसे पी भी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस उबलते हुए पानी के रहस्य को जानने के लिए जिला प्रशासन को विशेषज्ञों की टीम यहां भेजनी चाहिए।

Suggested News