पटना के गर्ल्स हॉस्टल में महिला ने की खुदकुशी, जानलेवा कदम से पति भी हैरान, बोला - इसी साल वेलेंटाइन डे के दिन की थी लव मैरेज

पटना के गर्ल्स हॉस्टल में महिला ने की खुदकुशी, जानलेवा कदम स

PATNA : खबर पटना कोतवाली थाना के नागेश्वर कॉलोनी से जुड़ी है। जहां संचालित सुहानी गर्ल्स हॉस्टल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम सविता बताया गया और मुजफ्फरपुर की रहनेवाली थी। पटना में इसी हॉस्टल में वह साफ सफाई का काम करती थी। साथ ही हॉस्टल की छत पर बने कमरे में वह अपने पति के साथ रहती थी। मृतका का पति हॉस्टल में कुक का काम करता था। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की।

मृतका के पति ने बताया इसी साल 14 फरवरी 2024 को दोनों ने लव मैरिज की थी। शादी के बाद से हम दोनों इसी हॉस्टल के सबसे ऊपरी तल्ले पर एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे। पति के मुताबिक, सुसाइड से पहले सविता ने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी।

वापस लौटा तो नहीं खुला दरवाजा

कर्ण ने बताया कि बुधवार की शाम उसको पता चला कि हॉस्टल के मालिक के यहां पूजा है। उसने सविता से भी चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। वो मां से बात कर रही थी। मुझे पंडित को लेकर मालिक के घर जाना था। लिहाजा, कुछ देर बाद मालिक के घर के लिए निकल गया।

कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट

पटना के कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक 28 वर्षीय महिला कमरे में अपने आप को बंद कर ली। काफी आवाज के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला फंदे से झूल रही थी। वहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। लव मैरिज करने के बाद 6 महीने में ही सुसाइड करना का क्या कारण है, पुलिस पति से भी पूछताछ कर रही है।