बांका में चुना से भरे बाल्टी में पानी डालने से ब्लास्ट होने से एक महिला झुलसी :स्थिति गंभीर, रेफर

बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव में चुना ब्लास्ट करने से एक महिला झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वम्भरचक गांव निवासी महेश मंडल की 47 वर्षीय पत्नी मंजु देवी बुधवार की रात घर की पुताई करने के लिए बाल्टी के अंदर गरम पानी में चुना डाल दिया. थोड़ी देर के अंदर बाल्टी में रखे चुना तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया, जिसकी चपेट में आकर महिला बुरी तरह से झुलस गई.
परिजनो की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर ने महिला की स्थिति चिंताजनक बताई है.