कटिहार में बीच सड़क पर दिखा गला रेता युवक, इलाके में फैली सनसनी, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

कटिहार में बीच सड़क पर दिखा गला रेता युवक, इलाके में फैली सनसनी, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

KATIHAR : कटिहार में गला रेते हुए युवक को लोगों ने सड़क पर घूमते हुए देखा। जिसके बाद इलाके हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना आजमनगर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से ले जाकर जख्मी युवाक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

हालाँकि अस्पताल में भर्ती करवाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। लेकिन गला रेता हुआ युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है की आजमनगर थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के कलमेघा गांव के सामने से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इसका पता नहीं चल पाया है की युवक के साथ इस तरह की घटना कैसे हुई है। एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक शव का पहचान नहीं हो पाया है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News