पटनासिटी में फेरी लगाकर कपड़े बेचनेवाले युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने बीती रात घटना को दिया अंजाम

PATNACITY :  राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।  घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया की है जहां पर कपड़े की फेरी करने वाले एक युवक दिनेश कुमार को बीती रात अपराधियों ने घर लौटने के दौरान कोठिया के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। 

युवक के सिर में गोली मारी

युवक को गोली उसके सिर में मारी गई जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए परिजन और ग्रामीण निजी अस्पताल ले गए लेकिन युवक की मौत तब तक हो चुकी थी।  इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

हत्या के कारणों के पड़ताल में जुटी पुलिस

 हालांकि अपराधियों ने किस मकसद से युवक को गोली मारी या अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है फिलहाल घटना के बाद से अपराधी फरार हो गए हैं हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है