मोतिहारी में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक, ट्रक में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा तफरी

मोतिहारी में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक,

MOTIHARI : मोतिहारी के रामगढ़वा में जय गुरूदेव होटल के समीप एन एच पर एक ट्रक धू धू कर जलने लगी। इसको देखकर एन एच पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक रक्सौल की तरफ से आ रही थी। आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पा रहा है। 

हालाँकि ट्रक के पहिए में एक मोटर साईकिल फंसी हुई है। इस पर सवार चालक भी ट्रक के जलने के साथ पूरी तरह से झुलस गया है। लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ट्रक के साथ वह मोटर साईकिल चालक फंस गया और सड़क पर घसीटने के कारण घर्षण से आग पकड़ लिया। 

इसकी वजह से पेट्रोल टंकी में आग पकड़ लिया, जो आग ट्रक के निचले भाग में लगी। उसके बाद डीजल टंकी में भी आग पकड़ लिया और ट्रक जलने लगी? स्थानीय लोग देखते रह गए और ट्रक से आग की लपट निकलना शुरू हो गया। बाद में पुलिस सूचना पर मौके पर पंहुची और आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई। इनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक ट्रक मलवे में तब्दील हो चुका था। इस घटना की जांच पुलिस कर रही है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट