पटना में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंका

पटना में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत

PATNA : राजधानी पटना में देर शाम बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।

हादसा बेऊर थाना के भीखाचक एनएच 30 स्थित तेज प्रताप नगर नेक्सा शोरूम के पास हुआ। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति  को नियंत्रित करने में लगी है।

REPORT - ANIL KUMAR