ब्रेकिंग न्यूज - आग में जल गई परिवार के पांच लोगों की जिंदगी, मरनेवालों में चार बच्चे भी शामिल

किशनगंज।  जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में गृहस्वामी सहित 4 बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है

 घटना किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना में आसपास के 4 घरों को भी नुकसान पहुंचा है और सभी घर जलकर राख हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. एक साथ 5 लोगों की मौत से इलाके के लोग भी सकते में हैं. मौके पर पहुंचे एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की और कहा कि जल्द सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा. 

इस हादसे में एक अन्य शख्स के भी झुलसने की खबर है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घर में अगलगी की घटना कैसे हुई।