बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से बदल जाएगा रेल आरक्षण का नियम, जानिए कितने देर पहले तक करवा सकते हैं रिजर्वेशन

आज से बदल जाएगा रेल आरक्षण का नियम, जानिए कितने देर पहले तक करवा सकते हैं रिजर्वेशन

patna : रेल में रिजर्वेशन को लेकर रेलवे ने आज से बड़ा बदलाव किया है.आज से टिकट आरक्षण को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है.इस बदलाव के तहत अब ट्रेन के स्टेशन से छूटने के आधा घंटा पहले रिजर्वेशन मिल सकता है. यानि अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन आगमन के समय से आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा.

ट्रेन खुलने के 30 मीनट पहले तक मिलेगा आरक्षण
जबकि फिलहाल ट्रेन छुटने के 4 घंटे पहले आरक्षण फाइनल हो जाता है. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे यह बदलवा करने जा रहा है. दरअसल अब तक यह होता था कि चार घंटे पहले चार्ट जारी होने और ट्रेन खुलने के बीच अगर कोई यात्री टिकट रद्द कराता है तो वह रिकोर्ड में नहीं आता पाता था. लिहाजा खाली सीट को लेकर टीटीई की मनमानी चलती थी. लेकिन अब इस नए नियम के लागू होने के बाद से इस मनमानी पर रोक लगेगी.

वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा मौका
रेलवे की इस नए नियम  से यह सुविधा होगी कि वेटिंग टिकट ले चुके यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा. साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी खत्म होगी. रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे अभी कई तरह के बदलाव के मूड में है.

Suggested News