बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यपाल फागू चौहान को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जीते विधायकों की सूची आज सौंपेंगे, एनडीए को न्यौते का इंतजार...

राज्यपाल फागू चौहान को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जीते विधायकों की सूची आज सौंपेंगे, एनडीए को न्यौते का इंतजार...

पटना... बिहार चुनाव में परिणाम के आने के बाद अब शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। चैथी बार बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच 17वीं विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों की सूची आज राज्यपाल को सौंपी जाएगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास राज्यपाल फागू  चैहान को विधायकों की सूची सौंपेंगे।इसके बाद बहुमत के आधार पर राज्यपाल सरकार बनाने का न्यौता देंगे। 

बता दें कि 243 सीटों की मतगणना संपन्न हो चुकी है। सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। एनडीए को बहुमत से अधकि आंकड़ा हासिल है। अब ऐसे में एनडीए को सरकार बनाने के लिए राजभवन से न्यौते का इंतजार है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 243 सीटों पर हुए मतदान के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है। 122 के जादुई आंकड़े से 3 सीट अधिक लाकर एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं विपक्ष में एक बार फिर महागठबंधन बैठेगी, जहां उसे इस चुनाव मंे 110 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। हालाकि आंकड़ों के हिसाब से महागठबंधन एक बार फिर विपक्ष में मजबूत स्थिति में खड़ा दिखाई दे रहा है।


Suggested News