बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आखिर ऐसी मीटिंग का क्या फायदा साहब ! बेलगाम अपराधी मारते हैं और सबके सामने से चले जाते हैं, जानिए अपराधों के बढ़ते ग्राफ को....

आखिर ऐसी मीटिंग का क्या फायदा साहब ! बेलगाम अपराधी मारते हैं और  सबके सामने से चले जाते हैं, जानिए अपराधों के बढ़ते ग्राफ को....

पटना... राजधानी में अपराधी बेलगाम हैं। मारते हैं और सबके सामने से चले जाते हैं। पुलिस बस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई के नाम पर जांच करती है और फिर सब कुछ ढ़ाक के तीन पात जैसी वाली स्थिति रह जाती है। चुनाव से लेकर अब तक दर्जनों लूट और हत्याओं के मामले सामने आए हैं, लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच और थानों में फाइलों के कागजों को भरने का काम कर रही है। इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस राज्य पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों समेत सभी जिलों के एसपी से दो टूक कहा हैकि हर हाल में अपराध पर काबू करें, आखिर ऐसी मीटिंग का क्या फायदा साहब!

शनिवार की बीती रात अपराधियों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि यह खूनी वारदात चिरैयाटांड़ पुल लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला शायिका परवीन की गोली मारकर दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। यह घटना कंकरबाग और कोतवाली थाने इलाके के बॉर्डर पर हुई। इससे पहले भी एक कारोबारी को दिन दहाड़े गोली मारने का मामला आया था, इतना ही नहीं 10 दिनों के बीच 2 करोड़ से अधिक की चोरी और न जाने कई घटनाएं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि रात के गश्त में पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, इसके बावजूद पुलिस की नाक के नीचे अपराधी बेलगाम हो गए। आखिर जिम्मेदारी कौन लेगा। 


इतना ही नहीं राजधानी में अपराध इस कदर हावी है कि आम लोगों को अब नौकरी करने में भी खतरा महसूस होने लगा है। महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाली एनडीए सरकार का ये हाल है कि खुले आम एक महिला शिक्षक को परेशान किया जाता है और पटना पुलिस तमाशबीन बनकर मौज काट रही है। मामला ताजा है जहां पटना के गर्दनीबाग में निजी स्कूल की महिला टीचरों के साथ छेडखानी मामले में पटना पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। महिला शिक्षकों से बदसलूकी करने वाले वार्ड पार्षद पति पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। शिक्षिकाओं ने इस संबंध में पीएमओ से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया। इस केस में अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है और बिहार सरकार से जवाब मांगा है। पीएम कार्यालय से मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। पत्र में यह जानकारी मांगी गई है कि महिला शिक्षिकाओं से छेड़खानी और दुर्व्यवहार केस में क्या कार्रवाई हुई। बता दें कि यह मामला कई महीना पहले का है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी ।

जानकारी के मुताबिक बिहार में बढ़ते अपराध एक नजर में....

28 नवंबर 2020 -  पटना में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने महिला को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत।

28 नवंबर 2020 -  गौ हत्या के विरोध में आवाज उठाई तो मिल रही धमकी

27 नवंबर 2020 - मोतिहारी में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म।

26 नवंबर 2020 - अररिया के बैरगाछी ओपी पुलिस लुट पाट करतें वक्त किया अपराधियों को गिरफ्तार।

* बेलदौर प्रखंड के चोढली पंचायत के मुखिया शहनाज खातून के पति कौशर अली को अपराधियों ने पंचायत के दौरान मारी गोली।......

 नालंदा -  हत्या कर शव को फंदे से लटकाया, दामाद और समधी पर आरोप। 

16 नवंबर 2020 - अररिया नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला स्थित पूर्व नगर पार्षद शीतल मंडल के घर स्थित दुकान में बैठे व्यवसायी व एनजीओ संचालक रिंकू वर्मा को मारी गोली। 

24 नवंबर 2020 - कटिहार में अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार के पिता को मारी गोली। 

24 नवंबर 2020 -  नालन्दा जिले से सटे सीमावर्ती इलाके के बेलछी थाना क्षेत्र इलाके के गणिचक गांव में आरी काटने के विवाद में दबंगों ने खेत में काम कर रहे किसान की गोली मार दी। 

23 नवंबर 2020 - औरंगाबाद में दिन दहाड़े मनचले ने युवक को मारी गोली। 

22 नवंबर 2020 - मेडिकल कॉलेज के जेएस हॉस्टल में सात लाख की चोरी का आरोप लगाकर सफाई कर्मी महिला की निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई। 

*  गड़खा में अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोलियो से भूना,अपराधी समेत तीन की मौत। 

20 नवंबर 2020 - परवत्ता थाना सलारपुर मे भाई ने मारी शिक्षक को गोली। 

16 नवंबर 2020 - ठेकेदार के ऊपर अपराधियो ने दिनदहाड़े चलाई ताबड़तोड़ गोली। 

16 नवंबर 2020 - पश्चिम चंपारण, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या। 

16 नवंबर 2020 - मोकामा टाल के क्षेत्र राम नगर गांव में देर रात अपराधियों ने एक वृद्ध किसान त्रिवेणी यादव को सुशुप्तावस्था में गोलियों से भून दिया।

16 नवंबर 2020 - मां-बेटे की हत्या। हत्या कर शव को कमरे में किया बन्द। हिल्सा थाना क्षेत्र के राममूर्ति नगर इलाके की घटना। 

16 नवंबर 2020 - औरंगाबाद में पुलिसिया चौकसी को धता बताते हुए चोरों ने एटीएम काटकर 21 लाख 81 हज़ार रुपए चुरा लिए। 

16 नवंबर 2020 - भूमि विवाद में पोते ने दादी को मारी गोली। 

16 नवंबर 2020 - मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के कष्टहरणी घाट पे स्थानीय लोगों ने एक महिला को चोरी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। 

15 नवंबर 2020 - लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना से आजिज  सैकड़ो ग्रामीणों ने थाना को घेरा। 

14 नवंबर 2020 - कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले  8 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार। 

13 नवंबर 2020 - मोतीहारी में मिट्टी के नीचे दबे बोरे में कंकाल मिलने से मची सनसनी। 

24 नवंबर 2020 - पटना में पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या। 

बता दें कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस राज्य पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों समेत सभी जिलों के एसपी से दो टूक कहा है कि हर हाल में अपराध पर काबू रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखें। राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करें। सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ाएं। वरीय अधिकारी स्वयं भी गश्ती पर निकलें। उन्होंने हिदायद दी कि किसी भी स्तर पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश : 
1. किसी भी स्तर पर लापरवाही में तत्काल कार्रवाई
2. अपराधियों में कानून का भय पैदा करें
3. सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ायें
3. खुफिया तंत्र को और सृदढ़ करें, ताकि सही सूचना और तेजी से मिल सके
5. प्रमुख शहरों में सीसीटीवी व कॉल सेंटर/हेल्प लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित करें


Suggested News