एक तस्वीर से चर्चा में रहे आमिर, किसी ने पसंद तो किसी ने नापसंद किया

महज एक फोटो के चलते आमिर खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उस फोटो के कारण कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की है। हालांकि फोटो बिलकुल साफ-सुथरा है फिर भी लोगों का कहना है कि रमजान के महीने में ऐसी तस्वीर फेसबुक पर अपलोड नहीं करनी चाहिए।
दरअसल आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के साथ उस फोटो में मस्ती करते दिख रहे हैं। आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि आमिर खान जमीन पर लेटे हुए हैं और बेटी उनके ऊपर हंसी-ठिठोली कर रही है। तस्वीर फेसबुक पर अपलोड होते ही आमिर खान ट्रोल करने लगे। कई फेसबुक यूजर्स आमिर को कोसने लगे। कई ने भद्दे-भद्दे कमेंट किए।
कुछ ने इसे सेक्सुअल बिहेवियर से जोड़कर कमेंट किया। हालांकि तस्वीर में कुछ
भी ऐसा नहीं है। एक बाप-बेटी की मस्ती वाली तस्वीर है, जिसमें आमिर अपनी बेटी इरा
के साथ खेलकूद व मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। आप खुद भी तस्वीर को देखकर जज
कर सकते हैं।