बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Skype पर अब आप एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल, जानिए कैसे

Skype पर अब आप एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से ग्रुप वीडियो कॉल, जानिए कैसे

N4N Desk: Skype पर 50 लोग एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल से जुड़ सकेंगे। इससे पहले लिमिट 25 लोगों की ही थी। इस बदलाव की घोषणा Microsoft Skype Community Website पर की गई। कंपनी जल्द ही इस फीचर को रोलआउट कर देगी। 

एक कॉल पर 50 लोगों को मैनेज करना कठिन है, यही कारण है कि जब आप ग्रुप्स में कॉल करेंगे, तो सभी सदस्यों को रिंग जाने की बजाय उनके पास इसका नोटिफिकेशन जाएगा। इस अपडेट के साथ स्काइप बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल कर देगा जिससे यूजर्स अपनी सुविधानुसार अपने माइक्रोफोन्स आसानी से म्यूट कर सकेंगे या अपने वेबकैम ऑन या ऑफ कर सकेंगे।

'स्काइप वर्जन 8.41.76.55' में कॉल रिंगिंग फीचर को पूरी तरह वैकल्पिक रखते हुए यूजर्स को इनकमिंग कॉल के बारे में ग्रुप पर सिर्फ नोटिफिकेशन भेजने पर ही पता चल जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक नयापन देखने को मिलेगा। बता दें कि Skype को सभी ऑपरेटिंग सिस्टम Windows, macOS, Linux, Android, iOS, Windows Phone, HoloLens, Xbox One से डाउनलोड किया जा सकता है।

Suggested News