लिपस्टिक वाले बयान पर अब्दुलबारी सिद्दीकी ने जताया खेद! बयान के पक्ष में दिया ये तर्क

लिपस्टिक वाले बयान पर अब्दुलबारी सिद्दीकी ने जताया खेद! बयान

पटना-महिला आरक्षण बिल पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने आपत्तिजनक बयान पर  खेद जताते हुए कहा कि कल हम मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सम्मेलन कार्यक्रम में थे, इस दौरान महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी और काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची हुई थी उन लोग को समझने के लहजे में और मजाकिया तौर पर में हमने बोला था . मेरा किसी को आहत पहुंचाने का मकसद नहीं था, अगर किसी को मेरी बात से आहत पहुंचता है तो उसके लिए हम खेद पर करते हैं .

बता दे रविवार को मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विवादित बयान देकर महिलाओ का अपमान किया है .राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने वक्तव्य में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया है और कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएगी.उन्होने मुजफ्फरपुर के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को दिए गए 33% आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर बॉबकट और लिपिस्टिक वाली महिलाएं आ जायेगी.वे यहीं रुके आगे कहा कि  यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है.