LATEST NEWS

पटना से अयोध्या के लिए एसी बस सेवा की हुई शुरुआत, जानिये कितना रुपया होगा किराया, मिलेगी कौन सी सुविधा...

पटना से अयोध्या के लिए एसी बस सेवा की हुई शुरुआत, जानिये कितना रुपया होगा किराया, मिलेगी कौन सी सुविधा...

PATNA : पटना से एसी बस  से  अयोध्या राम  जन्मभूमि  में  रामलला  के दर्शन  का शुभारम्भ  प्रख्यात हड्डी  विशेषज्ञ  पद्म  श्री  और  विश्व  हिंदू  परिषद  के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एन. सिंह के कर कमलों  द्वारा आज से शुरू हो चुका है।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद कर्नल  एस.  के.  सिन्हा और विश्व  हिंदू  परिषद  के  राष्ट्रीय  अध्यक्ष डॉ.  आर  .एन.  सिंह  ने बताया कि आने वाले दिनों में हिंदू तीर्थ भवन से यात्रा शुरू होगी, जो विहिप द्वारा निर्मित है। आम आदमी को हर सुविधा मुहैया करायी जायेगी। सनातन सफ़र कोई यात्रा नहीं, बल्कि राम भक्ति है। रामलला यात्रा शुरू करने की संभावित तिथि 28/02/2024  से होगी। पहला बैच 36 का होगा। आप कह सकते हैं कि यह यात्रा के लिए वन टाइम पास होगा, दर्शन के लिए विशेषज्ञ Guide  उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें हर चीज शामिल है आना जाना खाना और दर्शन शामिल है। आप ऑनलाइन या मोबाइल से बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट WWW.SANATANSAFAR.COM और मोबाइल नम्बर  8409656876 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

वहीँ snatansafar.com  के संयोजक मुकेश कुमार सिन्हा  ने कहा कि हम अयोध्या दर्शन का शुभारंभ बिहार के लोगों को उचित मूल्य पर कराने के लिए कृत-संकल्प हैं। बुकिंग WWW.SANATANSAFAR.COM और मोबाइल नम्बर 8409656876 पर कर सकते हैं। एसी बस से अयोध्या राम जन्म भूमि में रामलला का दर्शन, आना जाना खाना और दर्शन मात्र 4500 /= रुपया में कर सकते है।

पहला दिन पटना से अयोध्या बस द्वारा प्रस्थान समय रात्रि 8:00 बजे दूसरा दिन अयोध्या आगमन सुबह 5:00 बजे गेस्ट हाउस में आराम करें। ई रिक्शा से सुबह 8:00 बजे गेस्ट हाउस से राम की पौड़ी, सरयू नदी पहुंचे वहां पर नागेश्वर मंदिर के दर्शन करें। उसके बाद हनुमानगढ़ और राम जन्मभूमि के दर्शन करें। 1:00 बजे दोपहर में शाकाहारी भोजन करें। उसके बाद ई रिक्शा से गेस्ट हाउस प्रस्थान और विश्राम। रात्रि 8:00 बजे अयोध्या से पटना प्रस्थान। रात का खाना रात्रि 9:00 बजे। सुबह 5:00 बजे पटना आगमन।

Editor's Picks