पीएमसीएच में फिर से हादसा, छज्जा गिरने से एक नर्स घायल, अस्पताल में मची अफरातफरी

पीएमसीएच में फिर से हादसा, छज्जा गिरने से एक नर्स घायल, अस्पताल में मची अफरातफरी

पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में शुक्रवार को वार्ड में छज्जा गिरने से एक नर्स घायल हो गई है. अस्पताल के भवन के जर्जर होने को लेकर कई तरह की शिकायतें आते रहती हैं. पहले भी इसी तरह की वारदात यहां हो चुकी है. अब एक बार फिर से इसी तरह का हादसा हुआ है जिसमें एक नर्स घायल हो गई है. घायल नर्स की पहचान सुनीता कुमारी के रूप में हुई है. 

वहीं छज्जा गिरने की खबर मिलते ही अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी. कुछ समय पूर्व भी इसी तरह प्रसूति विभाग में भी छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गए थे. कुछ दिन पूर्व एक दीवार गिर गया था जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी। ऐसी घटना है आए दिन पीएमसीएच में घटती रहती है.

इस प्रकार की घटनाओं के आए दिन होने के बाद भी इस पर संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Find Us on Facebook

Trending News