बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CHHAPRA : छपरा के मशरक महम्दपुर एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अनियंत्रित बाइक सवार दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। जहा सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान धरमासती गांव निवासी दीनानाथ साह का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार साह और घायल की पहचान मशरक रामघाट पश्चिम टोला गांव निवासी सुदामा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर डुमरसन की तरफ से मशरक आ रहें थे कि अनियंत्रित होकर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित बनी। जहा सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान एक की मौत हो गई वही एक को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Find Us on Facebook

Trending News