बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांधी की कसौटी पर नीतीश जी पापियों की सूची में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं ? RJD के बड़े नेता ने मुख्यमंत्री पर किया करारा प्रहार

गांधी की कसौटी पर नीतीश जी पापियों की सूची में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं ? RJD के बड़े नेता ने मुख्यमंत्री पर किया करारा प्रहार

PATNA : बिहार में अब जब यह तय हो गया है राजद और जदयू का संबंध विच्छेद होगा, तो राजद की तरफ से अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज कर दिए गए हैं। जहां एमएलसी सुनील कुमार नीतीश कुमार की तुलना केंचुली छोड़नेवाले सांप से की है। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के अच्छे दोस्त रहे शिवानंद तिवारी ने उन्हें पापी बता दिया है। 

नीतीश कुमार से मिल पाने में नाकाम रहने का खीझ अब उनकी जुबान तक आ गया है। उन्होंने कहा है कि  क्या नीतीश जी गाँधी की कसौटी पर पापियों की सूची में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं !

नीतीश जी गांधी जी का बहुत नाम लेते हैं . गाँधी जी जिन सात कामों को पाप मानते थे वे अक्सरहां उनको अपनी सभाओं में सुनाया करते थे. यहाँ तक कि उन सात पापों की सूची को बड़े बड़े बोर्ड पर लिखवा कर उन्होंने बिहार भर में उनको टंगवाया है. ताकि लोग उनसे प्रेरणा ले सकें और उन पापों से बच सकें. उन सात पापों में गाँधी जी के मुताबिक़ पहला पाप ‘सिद्धांत विहीन’ राजनीति है.’

नीतीश जी क्या निर्णय लेने जा रहे हैं यह तो मुझे नहीं पता है. मेरी उनसे अबतक बात नहीं है. लेकिन मुझे यक़ीन है कि कोई निर्णय लेने के पहले गाँधी को ज़रूर याद रखेंगे. मै उनको किशन पटनायक और अशोक सेकसरिया जी का भी स्मरण कराना चाहूँगा. उन लोगों को नीतीश से कितनी उम्मीदें थीं. 

मुझे उम्मीद है कि नीतीश जी गाँधी जी के सिद्धांत विहीन राजनीति, का पहला पापी नहीं बनना चाहेंगे। बता दें कि राजद की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जदयू के साथ उनके संबंध अब खत्म हो गए हैं और वह खुद अपनी सरकार बनाने के लिए दावा करने जा रही है।

Suggested News