AURANGABAD : जिले मे पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के उद्देश्य से इसके निर्माण, वितरण, परिवहन एवं सेवन पर रोकथाम को लेकर औरंगाबाद पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों में इससे जुड़े कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत अंबा पुलिस ने अंबा चौक के पास से शुक्रवार की शाम शराब कारोबारी को पकड़ा और उसके पास से 105 बोतल देशी शराब बरामद किया. शराब कारोबारी उधम बीघा निवासी कौशल कुमार को इलाज के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसने और उसके परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है.
कौशल ने बताया कि उसे पकड़ कर थाने के बड़ा बाबु लाए थाने मे जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. इधर जब इस मामले में सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी से बात की गई तो कोई सटीक जवाब न दे सके और उनकी जुबान थोड़ी देर रुक गयी।
किया पुलिस का बचाव
उन्होंने इतना जरूर कहा कि पकड़ने के दौरान गिरने से उसे चोट लगी होगी जिसका इलाज भी कराया गया मगर चोट की कोई पुष्टि नहीं है.एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी अपने अपराध से बचने के लिए पुलिस पर ऐसे आरोप लगाते रहते हैं।
गौरतलब है कि औरंगाबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार पुलिस पब्लिक मित्रता एवं आपसी सौहार्द की बात करते हैं लेकिन ऐसी घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है और पुलिस पब्लिक मित्रता के दावे को तार-तार करती है.