उपलब्धि : जूनियर डीपीएस के चेयरमैन को मिला बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड

PATNA: बच्चे देश और समाज का भविष्य होते है. देश, समाज और परिवार के हित के लिए इनका सही मार्गदर्शन और संपूर्ण विकास बहुत ही जरुरी है.जूनियर डीपीएस बच्चों के भविष्य के प्रति उन्हें सही मार्गदर्शन देकर उचित शिक्षा के माध्यम से भविष्य में सफल नागरिक होने का सुनहरा अवसर देता है. संस्थान का एकमात्र उद्धेश्य बच्चों का संपूर्ण और सर्वांगीण विकास है.जूनियर डीपीएस एक इंगलिश मीडियम को- एजुकेशनल स्कूल है जो बच्चों को स्वच्छ वातावरण में शिक्षा के साथ साथ खेल- कूद और अनेक ज्ञानवर्धक क्रियाकलापों यथा समर कैंप, वैकेशन केयर, पेंटिंग्स, कम्प्यूटर और ज्ञान विज्ञान द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के प्रति समर्पित है. इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए जूनियर डीपीएस ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इसके चेयरमैन विश्व दीपक को बेस्ट प्री स्कूल ऑफ़ दी इयर के लिए बिजनेस एक्सलेंस का अवार्ड दिया गया है. उन्हें अनलिमिटेड फिल्म्स एंड मीडिया के उर्वसी राऊटेला ने यह अवार्ड देकर सम्मानित किया. जूनियर डीपीएस के क्षेत्रीय निदेशक दीपरतन और नीतीश कुमार ने कहा कि अब जूनियर डीपीएस बिहार और झारखंड में भी अपनी महत्ता को साबित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में रूची रखने वाले बुद्दिजीवियों को भी फ्रेंचाईजी के लिए आमंत्रित कर रहा है. मतलब साफ है कि देश की प्रगति और बच्चों के विकास के प्रति आपके अंदर कुछ करने की इच्छा है तो आपके लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार जुनियर डीपीएस सुनहरा अवसर दे रहा है. आप इस संस्था से जुड़कर यह काम कर सकते है।
फ्रेंचाइजी के लिये इस नम्बर 7352144444 पर आप संपर्क कर सकते हैं।