KATIHAR : कटिहार में एसिड अटैक से एक ही परिवार के 4 सदस्य सहित पड़ोस के 4 बच्चे घायल होने की सूचना है। समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत ठाकुर बाड़ी टोला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है। लालू साह को उनकी बहन और बहनोई के साथ झगड़ा हो रहा था।
इस बीच आवेश में आकर लालू साह अपने बहनोई रामचंद्र साह अपनी बहन और भांजा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उन लोगों पर तेजाब के मामूली छीटा गिरा गया, वहीं झगड़ा देखने आये पड़ोस के ओर चार बच्चे पर तेजाब के छीटा गिर गया।
जिससे उन लोगों के भी त्वचा मामूली रुप से जल गया हैं फिलहाल इलाज के बाद सभी लोग खतरे से बाहर है अब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गई है।