NAWADA : जिले के नरहट प्रखंड के सैदापुर गोवासा पंचायत की हम पार्टी के नेता अभिषेक सिंह की अभिनेत्री बहन संजना सिंह रक्षाबंधन में अपने भाई की हाथों में कलाई बांधकर संदेश दिया। उन्होंने कहा की दुनिया के किसी भी कोना में रहे इस त्यौहार में अपने भाई के घर पहुंच कर राखी को जरूर बांधती हूं और बांधते रहूंगी।
बता दे कि संजना सिंह छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक फिल्मी दुनिया में काम कर चुकी है। साथ ही पंजाबी पिक्चरों में काफी धूम मचा रही है। संजना के भाई अभिषेक ने बताया कि मेरी बहन आज कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। पंजाब की कई बड़े-बड़े कंपनियों का ऐड भी कर रही है। जबकि पंजाबी मूवी में अपनी किरदार भी निभा रही है। कहा की अपनी बहन पर हम लोगों को भी काफी गर्व है। नवादा ही नहीं वह अपने गांव का भी नाम काफी रोशन कर रही है। भाई बहन का अटूट प्यार का रक्षाबंधन है। जिसमें बहन अपने भाई के हाथों पर कलाई बांधती है। प्रसिद्ध टीवी चैनल स्टार प्लस के ये जादू है जिन्न का नामक टीवी सीरियल में वो अदा नामक किरदार निभाई थी। लेकिन अब संजना ने कई सीरियल और पंजाबी सिनेमा में काम कर रही है।
बता दें की संजना 2013 की मिस बिहार भी रह चुकी है। संजना कई ब्रांड को एंडॉर्स रह चुकी हैं। संजना ने बताया की ये उनकी पहली सीरियल है। इससे पहले वो कई पंजाबी हिट एल्बम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जल्द ही तेलगु मूवी आई है।
उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिग समाप्त हो गई है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन अवस्था में है। संजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई एमजीएम बोकारो से की है। उन्होंने सीमबाइओसीस पुणे से बीबीए की पढ़ाई की है। उपलब्धि पर माता पिता काफी प्रसन्न हैं। संजना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अंजना का ये जादू है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट