बिहार कैडर के तीन IAS अधिकारियों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार, जानें.....

PATNA: बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. इन सभी को सामान्य प्रशासन विभाग के तहत जांच आयुक्त का प्रभार दिया गया है. सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
जिन आईएएस अधिकारियों को जांच आयुक्त बनाया गया है उनमें शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव भी शामिल हैं. इसके अलावे एससी-एसटी विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल को भी जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.