बिहार के 2 जिलों में DTO का अतिरिक्त प्रभार, घोटाले के आरोप में जिला परिवहन अधिकारी के निलंबन के बाद विभाग का निर्णय

PATNA: जहानाबाद व अरवल के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर के निलंबन के बाद दोनों जिलों में प्रभारी डीटीओ को जिम्मा दिया गया है। पटना डीटीओ में करोड़ों की गड़बड़ी के आरोप तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी जो जहानाबाद में पदस्थापित थे उन्हें सरकार ने पिछले महीने ही सस्पेंड कर दिया था। तब से दोनों जिलों में परिवहन पदाधिकारी का पद खाली थी। अब जाकर दोनों जगहों पर डीएम की अनुशंसा पर स्थानीय अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।  

परिवहन विभाग ने 2 जिलों में डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार स्थानीय अधिकारी को दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है. जहानाबाद डीएम की अनुशंसा पर वरीय उप समाहर्ता संजीव जमुवार को डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं अरवल डीएम की अनुशंसा पर अरवल के जिला पंचायत राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है।