छपरा में प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 75 रनों से दिया शिकस्त, डीएम ने ठोके शानदार 42 रन, तीन विकेट भी चटकाए

छपरा में प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 75 रनों से दिया शि

CHAPRA : 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश पर 75 रनों से जीत दर्ज की। जिलाधिकारी अमन समीर ने एक प्रोफेशनल की तरह क्रिकेट खेलते हुए 42 रन बनाएं और तीन विकेट चटकाए। वही एनडीसी राजेश कुमार राय ने भी शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीत बैटिंग करने उतरी प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादशी को 16 ओवर में कुल 138 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें जिलाधिकारी के अलावे नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, एनडीसी रजनीश कुमार राय डीसीएलआर सदर गौरव शंकर, एसडी सी कमलाकांत त्रिवेदी, डीआरडीए डायरेक्टर कयूम अंसारी, एएसपी डॉ राकेश, शुभम कुमार, अविनाश कुमार, अविनाश कुमार व अन्य ने शानदार प्रदर्शन किया।

पूरे मैच में चर्चा का विषय शानदार कैचिंग और फील्डिंग भी था। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने एक हाथ से दो शानदार कैच पकड़े जो की असंभव सा दिख रहा था। वही डीसीएलआर गौरव शंकर ने अपनी शानदार फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। डीएम अमन समीर ने 39 गेंद पर 42 रन ,अविनाश ने 20 गेंद पर 30 रन जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए। वहीं एएसपी राकेश कुमार ने सात रन और रमाकांत ने दो रनों का योगदान दिया।

नागरिक एकादशी की ओर से डॉ रवि रंजन ने दो विकेट प्राप्त किया। इसके अलावे जाकिर अली किशोर कुमार विपिन सिंह अच्छी गेंदबाजी की जवाब में खेलने उतरी नागरिक एकादश की टीम 12 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। जिसमें डॉक्टर रवि रंजन ने सर्वाधिक 24 रन बहुत जाकिर अली ने सात रन का योगदान दिया। आशुतोष कुमार, डॉ जावेद इकबाल, सुरेश प्रसाद सिंह, नीरज प्रताप, किशोर कुमार, पंकज कुमार जायसवाल मुकेश कुमार यादव सोनू,जाकिर अली, अमलेश कुमार सुनील कुमार आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। 

वहीं प्रशासन एकादश की ओर से जिलाधिकारी अमन समीर ने 14 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। जबकि शुभम अविनाश एवं रजनीश कुमार राय ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। अंपायर की भूमिका कैसर अनवर ने निभाई। वही शानदार फील्डिंग एवं बेहतरीन कैच लेने  के कारण नगर आयुक्त सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को डीएम अमन समीर ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ बृजभूषण श्रीवास्तव  सुनील कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित है। 

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट