केंद्र में मंत्री बनने के बाद ललन सिंह लगातार कर रहे बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात, उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिले...

PATNA: मुंगेर संसदीय क्षेत्र का तीसरी बार प्रतिनिधत्व कर रहे राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को एनडीए-3 की सरकार में जगह मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया है। वहीं केंद्र में मंत्री बनने के बाद ललन सिंह लगातार बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी ललन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात किए। जिसकी जानकारी देते उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, "आज नई दिल्ली में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार मुलाकात की"। वहीं उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ललन सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किए।
जिसके बाद ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि,"आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात की"। बता दें कि इसके पहले ललन सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।
मामलू हो कि, मुंगेर संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय मंत्रिमंडल में 20 वर्ष बाद जगह मिली है। इससे पूर्व पिछली बार 2004 में यूपीए की सरकार में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने जयप्रकाश नारायण यादव को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था। उससे पूर्व डीपी यादव भी केंद्र में मंत्री बने थे। उन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।