BIHAR NEWS : रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई शादी, कहा अब चोरी छिपे नहीं मिलना पड़ेगा

SASARAM :  प्रेमी जोड़े को मंगलवार को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी। पूरा मामला रोहतास जिले के करगहर थाना के कुबेर टोला का है। जहाँ प्रेमी और प्रेमिका को ग्रामीणों ने एक साथ मिलते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। 

जिसमें प्रेमी जोड़े ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। प्रेमी और प्रेमिका शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार वाले राज़ी नहीं हो रहे थे। जिएंगे तो साथ मरेंगे तो साथ। जिसके बाद परिजन थाना पंहुचे। जहां प्रेमी जोड़े की बात सुनने के बाद पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को बुलाई। उसकी बाद दोनों परिवारों को राजी होने पर करगहर महावीर मंदिर में शादी करायी गई। 

Nsmch
NIHER

ग्रामीणों ने परिजनों से कहा कि दोनों आपस में प्रेम करते हैं। इस पर आपकी क्या राय है। जिसके बाद प्रेमी जोड़े के परिजन राज़ी हो गए और विवाह की इजाज़त दे दी।युवक नोखा थाना के कदवाँ निवासी शांति प्रसाद के पुत्र एकबाल कुमार और युवती करगहर थाना के कुबेर टोला के है। 

दोनो के बीच दो साल से प्रेम चल रहा था। वहीं प्रेमी जोड़े ने कहा कि ग्रामीणों की पहल से उनकी शादी हुई। अब उन्हें चोरी छिपे नहीं मिलना पड़ेगा। समाज के सामने नज़र उठा कर जी सकेंगे।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट