बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टेंपो पलटने के बाद जानवर को बचाने में लगे रहे, दूसरी तरफ गाड़ी के नीचे दबे युवक की हो गई मौत

टेंपो पलटने के बाद जानवर को बचाने में लगे रहे, दूसरी तरफ गाड़ी के नीचे दबे युवक की हो गई मौत

NALANDA : एक सूअर को बचाने के लिए लोगों ने युवक को मरने के लिए छोड़ दिया और अंत में युवक ने दम तोड़ दिया। मामला सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव का है, जहां एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। जिसके नीचे दबकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। मृतक इसी थाना क्षेत्र के गोरमा गांव निवासी गुंजन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र मुन्नू मांझी है।

घटना को लेकर घायलों ने बताया कि वह लोग सिलाव से सुअर खरीद कर गांव ले जा रहे थे। चालक नशे की हालत में था और वह तेज रफ्तार में टेंपो चला रहा था । इसी बीच भुई गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई ।।जिससे नीचे दब गया। टेंपो पलटने के बाद किसी ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश ना कर केवल की जानवर को पकड़ने में व्यस्त दिखे। इस कारण उसकी मौत हो गयी।

 घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि टेंपो को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी गई है ।

Suggested News