BIHAR NEWS : पांच सालों तक यौन शोषण के बाद प्रेमी ने शादी करने से किया इंकार, प्रेमिका ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी

BIHAR NEWS : पांच सालों तक यौन शोषण के बाद प्रेमी ने शादी करने से किया इंकार, प्रेमिका ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी

AURANGABAD : जिले में एक युवती ने अपना  प्रेमी को पाने के चक्कर में सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना फेशर थाना क्षेत्र के रूप खाप गांव की है। मृतिका की पहचान उसी गांव की रहने वाली रेखा (काल्पनिक नाम) के रूप में की गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक युवती अरई गांव निवासी अक्षय कुमार के साथ 5 सालों से प्रेम करती आ रही थी। इस दौरान युवक युवती को शादी का झांसा देकर 5 सालों तक यौन शोषण भी करता रहा। 

जब युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो प्रेमी की इस बात से नागवार गुजरा और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद यूवती ने थक हार कर पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी।

लेकिन कुंभकरण नींद में सोए पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः युवती ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News