बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुनीत राजकुमार के निधन के बाद उनके अधूरे कार्य की जिम्मेदारी संभालेगा यह दिग्गज एक्टर, 1800 बच्चों की शिक्षा की ली जिम्मेदारी

पुनीत राजकुमार के निधन के बाद उनके अधूरे कार्य की जिम्मेदारी संभालेगा यह दिग्गज एक्टर, 1800 बच्चों की शिक्षा की ली जिम्मेदारी

DESK : कन्नड़ सिनेमा में फिल्मी सितारों के बीच रिश्ते कैसे हैं, इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। यहां बीते 29 अक्टूबर को दिग्गज अभिनेता  पुनीत राजकुमार के निधन के बाद अब उनके अच्छे दोस्तों में शामिल एक्टर प्रोड्यूसर विशाल ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। पुनीत को श्रद्धांजलि देते हुए विशाल ने उन 1800 बच्चों की जिम्मेदारी संभालने का फैसला लिया है, जिनके शिक्षा, खाना और रहने की व्यवस्था पुनीत मरने से पहले किया करते थे। 

अपनी नई फिल्म को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में पुनीत राजकुमार द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्य को लेकर जब विशाल से पूछा गया तो उसी दौरान उन्होने 1800 बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। विशाल ने कहा कि वो उन 1800 स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, जिनकी मुफ्त शिक्षा की जिम्मेदारी पिछले साल से प्रसिद्ध कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने ली थी. उन्होंने पुनीत राजकुमार को याद करते हुए कहा कि वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे मित्र भी थे. उनका इस दुनिया से जाना सिर्फ फिल्म जगत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और उनसे जुड़े हर व्यक्ति के लिए क्षति है.’


बता दें कि पुनीत राजकुमार अपने फिल्मी करियर के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रियता से जुड़े रहे थे. उन्होंने अपने पिता के सामाजिक कामों को आगे बढ़ाते हुए 45 फ्री स्कूल, 26 अनाथालयों, 19 गोशालें और 16 ओल्ड एज होम की स्थापना की थी. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 1800 स्टूडेंट्स की जिम्मेदारी भी ली थी. अब विशाल ने इस नेक काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पुनीत ने मरने के बाद अपनी आंखें भी दान करने की घोषणा की थी, जिसका पालन करते हुए अब उनकी आंखों से चार लोगों को दुनिया देखने का मौका मिला है। 


Suggested News