औरंगाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल

औरंगाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल

AURANGABAD : औरंगाबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हो जाने के बाद  परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल की है।


घटना को लेकर  परिजनों ने बताया कि बच्चे के निर्धारित समय पर बीसीजी का टीका दिलवाया और टीका दिलवाने के बाद वह घर चले गए। लेकिन घर जाते ही अचानक नवजात का तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए  सदर अस्पताल लाया। जहां उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक और उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 


Find Us on Facebook

Trending News