बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

व्यावसायियों के विरोध के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग करनेवाले छर बदमाशों को किया गिरफ्तार

व्यावसायियों के विरोध के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्नीचर कारोबारी पर फायरिंग करनेवाले छर बदमाशों को किया गिरफ्तार

HAJIPUR : : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फर्नीचर व्यव्साई से एक करोड़ रूपये रंगदारी मांगने के मामले पुलिस ने आधा दर्जन बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल एवं चार सिम कार्ड बरामद किया है। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बीते 14 जूलाई को लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना अगरपुर निवासी फर्नीचर व्यव्साई धर्मेन्द्र शर्मा पिता स्वर्गीय रघुनाथ शर्मा से कॉल के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई एवं न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संदर्भ में लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 लालगंज गोपाल मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।  जिसमें लालगंज थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर घटना में शामिल कुल 6 बदमाश पंकज कुमार उर्फ टाईगर राय,रमाशंकर राय, कुणाल कुमार , अनिल कुमार राय,हनी उर्फ भोला,प्रमोद मौर्य को गिरफ्तार किया गया है। 

घटना में प्रयुक्त मोबाइल,सिमकार्ड को भी बरामद कर लिया गया है। इस सम्पूर्ण घटना का मास्टरमाइंड जेल में बंद रौशन कुमार उर्फ रौशन तात्या एवं उसका शार्गिद प्रिंस उर्फ अभिजित है। गिरफ्तार बदमाश का हनी उर्फ भोला का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध सराय रोहिला दिल्ली कांड संख्या 692/22 दर्ज है। एसपी ने बताया कि रोशन कुमार उर्फ तात्या फिलहाल रिमांड पर है।

गोरतलब हो कि लालगंज थानांतर्गत एक फर्नीचर व्यव्साई से बदमाशों ने एक करोड़ रूपये रंगदारी मांगी थी। वही बीते रविवार की शाम बदमाशों ने धर्मेंद्र शर्मा के दुकान पर चढ़कर गोलीबारी किया था। मौके पर पुलिस पहुंचकर खोखा बरामद कर आवश्यक कार्रवाई किया था। वहीं इस घटना के विरोध में आज लालगंज के व्यावसायियों ने आज बाजार बंद रखा और पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

  1. पंकज कुमार उर्फ टाईगर राय, पिता रामशंकर राय, ग्राम अगरपुर, थाना-लालगंज
  2. रामशंकर राय, पिता भोनु राय, ग्राम अगरपुर, थाना-लालगंज, 
  3. कुणाल कुमार, पिता अनिल कुमार राय, ग्राम साथिऔता, थाना-भगवानपुर
  4. अनिल कुमार राय, पिता सीताराम राय, ग्राम साथिौता, थाना-भगवानपुर
  5. हनी उर्फ भोला, पिता मदन लाल, ग्राम बालजीत नगर, थाना-पटेल नगर, दिल्ली
  6. प्रमोद मौर्य, पिता शंतराम मौर्य, ग्राम बालजीत नगर, थाना--पटेल नगर, दिल्ली

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Suggested News