संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति चरम पर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने नीतीश कुमार को कहा सबसे बड़ा 'ठग'
PATNA : मंगलवार को जिस तरह से हम पार्टी के अध्यक्ष व बिहार कैबिनेट में एससी-एसटी मंत्री संतोष सुमन मांझी ने अपना इस्तीफा दिया है। उसके बाद बिहार की राजनीति में नया उफान आ गया है। जहां संतोष मांझी ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह हमारी पार्टी के अस्तित्व को खत्म करना चाहते थे।
हमें यह ऑफर दिया गया कि वह अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर लें या फिर इस्तीफा दे दें। हमने दूसरा विकल्प चुनना बेहतर समझा। अब संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। रालोजद ने नीतीश कुमार को राजनीति का सबसे बड़ा ठग बताया है।
रालोजद के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि बिहार में कोई ऐसा नहीं है, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है। पहले उन्होंने हमारे नेता को ठगने का काम किया, अब जीतन राम मांझी के साथ भी उन्होंने यही किया। नीतीश कुमार कई सालों से बिहार की जनता को ठगते आ रहे हैं। पूरी दुनिया को पता है कि नीतीश कुमार ठगने में कितने माहिर है। वास्तव में जिस महागठबंधन की बात वह करते हैं, वह ठगबंधन है, जहां सभी पार्टियां एक दूसरे को ठगने का काम कर रही हैं। नीतीश कुमार इनमें बड़े ठग हैं।
संतोष मांझी के इस्तीफे का किया स्वागत
नीतीश कैबिनेट से जिस प्रकार से संतोष मांझी ने आज इस्तीफा दिया, उसे लेकर रालोजद प्रधान महासचिव ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम हैं। रालोजद संतोष मांझी के फैसले का पूरा समर्थन करती है।