UP News: दो दिन के राहत के बाद यूपी के कई जिलों में होगी आसमान से आफत की बारिश

UP News: दो दिन के राहत के बाद यूपी के कई जिलों में होगी आसम

UP News: लखनऊ, 2 दिन की राहत के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश में आसमान से आफत की बारिश होने वाली है एक बार फिर मानसून उत्तर प्रदेश में एक्टिव होने वाला है मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें प्रयागराज वाराणसी समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में सितंबर महीने में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।


मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक देने वाला है हालांकि उसके बाद प्रदेश में फिर बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं शनिवार और रविवार प्रदेश में अच्छी धूप खिली रही जिसकी वजह से गर्मी और मस्त ने लोगों का हाल-चाल कर दिया।


मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा चित्रकूट, कौशाम्बी और पश्चिम यूपी के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से इस दौरान वजरपत की व्हेतवानी भी जारी की गई है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

Nsmch


भारी बारिश की वजह से लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ जैसे हालत हैं. लखीमपुर खीरी में तो 250 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अयोध्या में भी निचले इलाकों में सरयू का पानी घुस गया है. वहीं प्रयागराज में भी बाढ़ जैसे हालत हैं. वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बाह रही हैं, जिसकी वजह से अंतिम संस्कार भी छतों पर किया जा रहा है.