बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो साल बाद श्रावणी मेले में महादेव के दर्शन करने देवघर जा सकेंगे शिवभक्त, देवघर प्रशासन ने तैयारियों के लिए मांगी मोटी रकम

दो साल बाद श्रावणी मेले में महादेव के दर्शन करने देवघर जा सकेंगे शिवभक्त, देवघर प्रशासन ने तैयारियों के लिए मांगी मोटी रकम

DEOGHAR : श्रावणी मेले में अभी तीन महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन अभी से भी इस विश्व प्रसिद्ध मेले को लेकर झारखंड सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अगर इस साल कोरोना की वापसी नहीं हुई तो श्रावणी मेले का वही रूप एक बार फिर से देखने को मिलेगा, जो कि दो साल पूर्व कोरोना काल के आने से पहले होता था

झारखंड सरकार से मांगे 68 करोड़ रुपए

कोविड महामारी के दौरान पिछले 2 साल से श्रावणी मेला नहीं लगा है. इस बार कोरोना से राहत है. सबकुछ सामान्य हो रहा है. इसलिए 2022 में श्रावणी मेला की तैयारी में अभी से देवघर जिला प्रशासन जुट गया है। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मेला से जुड़े विभिन्न विभागों ने राज्य सरकार से तकरीबन 68.36 करोड़ आवंटन मांगा है. विभागों ने आवंटन से क्या क्या काम होंगे, किस मद में उक्त राशि की आवश्यकता है, इसका भी प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।

रिकार्ड भीड़ की जता रहे उम्मीद

दूसरी ओर देवघर जिला प्रशासन ने आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बताया गया कि दो साल से मेला नहीं लगा था, इसलिए इस बार श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए तैयारी भी सभी विभागों की ठोस हो. इसी को देखते हुए अभी से व्यवस्था दुरुस्त कर लें, ताकि मेला शुरू होने से पहले सभी काम पूर्ण हो जाये.

सड़क निर्माण के लिए 56 करोड़

मेला को लेकर आधारभूत संरचना मजबूत करने के उद्देश्य से PWD ने विभाग से सबसे अधिक 56 करोड़ का आवंटन मांगा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दो करोड़, नगर विकास ने 2.50 करोड़, पर्यटन विभाग ने 3.50 करोड़, PHED ने 1.56 करोड़, बिजली विभाग ने 1.50 करोड़ और गृह विभाग ने 1.30 करोड़ के आवंटन की मांग की है।

नए बस टर्मिनल का हो रहा निर्माण

इस बार श्रद्धालुओं को देवघर में नया इंटर स्टेट बस टर्मिनल की सुविधा भी मिलेगी. बाघमारा स्थित निर्माणाधीन बस अड्डा का काम भी अंतिम चरण में है. श्रावणी मेला से पहले बस टर्मिनल के काम को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है. उक्त बस टर्मिनल का काम 20 एकड़ जमीन पर 40.14 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसमें एक साथ 109 से भी अधिक बसों का ठहराव हो सकेगा. यहां कार पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी

Suggested News