पीले सोने के बाद अब मिला काले सोने (कोयला) का विशाल भंडार, क्वालिटी जांच के लिए भेजा गया सैंपल, बदल जाएगी बिहार की किस्मत

BHAGALPUR/PATNA : कुछ माह पहले ही जमुई में सोने के विशाल भंडार होने की जानकारी सामने आई थी, जिसकी खुदाई के लिए तैयारी पर केंद्र सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अब जमुई में पीला सोने के विशाल भंडार मिलने के बाद भागलपुर में कोयले का विशाल भंडार होने की बात सामने आई है। बताया गया कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेएसआई) ने कहलगांव के माधोरामपुर मौजा स्थित करीब 261 एकड़ जमीन के नीचे कोयले का विशाल भंडार पाया है। 

धनबाद भेजा गया सैंपल

सर्वे में माधोरामपुर गांव में जमीन के 350 फीट नीचे की खुदाई में मिले कोयले को क्वालिटी जांच के लिए धनबाद भेजा है। धनबाद स्थित सीएमपीडीआई में कोयले की क्वालिटी का पता लगने के बाद इस एरिया को कोल ब्लॉक घोषित किया जाएगा। अगर क्वालिटी बेहतर पाई जाती है तो कहलगांव के इस इलाके की किस्मत बदल जाएगी। 

इससे पहले 2018 में कहलगांव के ही सिंघाडी, गंगारामपुर, नवादा, मंसूरपुर गांव में कोयला की संभावना जतायी गई थी। इसी साल पीरपैंती के 48 गांवों में भी कोयले का भंडार मिला था। जेएसआई टीम ने चंडीपुर पहाड़ के सर्वे में फायर क्ले और सिलिका (क्रिस्टल पत्थर) का भी विशाल भंडार पाया है। टीम अभी भी इन गांवों का सर्वे कर रही है। 

पिछला सैंपल भी उत्तम क्वालिटी का

जिला खनन पदाधिकारी अखलाक हुसैन ने बताया कि सर्वे टीम को माधोरामपुर में कोयला के अलावा फायर क्ले और सिलिका (क्रिस्टल पत्थर) मिला है। कोयले के सैंपल को धनबाद भेजा गया है। जहां क्वालिटी की जांच के बाद जेएसआई केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी। उधर, टीम में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि 2018 में मिले कोयले की क्वालिटी जी-3 से लेकर जी-14 तक की थी। ये क्वालिटी उत्तम मानी जाती है।

पीरपैंती में 2026 से खनन होगा शुरू, जमीन अधिग्रहण पर काम शुरू

20 मार्च 2018 को टीम ने बीसीसीएल धनबाद और सीएमपीडीआई की टीम को रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को इन इलाकों के भू-अर्जन के निर्देश दिए हैं। पीरपैंती में 2026 से खनन शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है। 2018 में पीरपैंती के लक्ष्मीपुर, गोविंदपुर, चौधरीबसंत, हीरानंद बंसीचक नौवाटोली, शेरमारी शादीपुर,रिफातपुर, जगदीशपुर,सीमानपुर समेत कई गांवों में कोयले की संभावना जतायी गई थी।