बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में ठाकुर विवाद पर बोले कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, कहा कोई आमने सामने नहीं, यह सिर्फ पत्रकारों का मसला

बिहार में ठाकुर विवाद पर बोले कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, कहा कोई आमने सामने नहीं, यह सिर्फ पत्रकारों का मसला

GAYA : ब्राह्मण एवं राजपूत मामले को लेकर मौजूदा सरकार के राजद एवं जदयू आमने-सामने है। इस मामले को लेकर बिहार सरकार में राजद कोटे के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बयान देते हुए कहा है कि कोई आमने-सामने नहीं है। यह सिर्फ पत्रकारों का एक मसला है। 


उन्होंने कहा की कविता तो कविता होती है। अगर कविता पर कोई तकलीफ लगे तो फिर कवियों का क्या होगा। उन्होंने कहा है कि कई टीवी चैनल कवियों का सम्मेलन करते हैं। उसमें देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के कई मुख्यमंत्री का बखेड़ा उल्टा जाता है। 

उन्होंने उदाहरण पेश करते हुए कहा है कि आप लोग पत्रकार हैं। कोई एंकर हो जाते हैं कोई जिला में ही रह जाता है। उन्होंने ठाकुर का मतलब कहते हुए कहा कि बंगाल जाइए तो ठाकुर मतलब देवता। बिहार में ठाकुरबाड़ी होता है। गया में नहीं है क्या?

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट  

Suggested News