अजब गजब प्रेम : सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो परिजनों को छोड़ हजारों किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर से यूपी फरार हुई युवती

मुजफ्फरपुर . लोगों ने सच ही कहा है कि जब प्यार किसी से होता है तो फिर ना मां-बाप ना समाज और ना ही दुनिया सिर्फ सामने प्यार ही दिखता है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए यूपी के एक युवक से प्यार हो गया और प्यार का ऐसा भूत चढ़ा युवती पर  की युवती अपने परिजनों को भी छोड़ हजारों किलोमीटर दूर अपने प्यार से मिलने यूपी पहुंच गई.  यूं तो प्यार किसी को किसी से कहीं भी हो जाता है. लेकिन, आजकल सोशल मीडिया के जरिए प्यार अपने आप में एक अलग ही कहानी बयां कर रही हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां सोशल मीडिया के जरिए करजा थाना क्षेत्र की है. एक गांव की रहने वाली एक युवती को यूपी के एक युवक से प्यार हो जाता है और वह भी प्यार का ऐसा खुमार चढ़ता है कि युवती अपना सब कुछ छोड़ अपने प्रेमी से मिलने यूपी पहुंच जाती है.

युवती की गुमशुदगी की परिजनों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट : 

सोशल मीडिया पर प्यार होने के बाद जब लड़की घर से फरार होकर अपने प्रेमी से मिलने यूपी पहुंच गए तो वही परिजन अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट करजा थाने में दर्ज कराई थी. मामला मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के संज्ञान में आया था. 


Nsmch

वही मामला संज्ञान में आने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने लड़की बरामदगी को लेकर करजा थाने की पुलिस को स्पेशल टास्क दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार युवती के बरामदगी को लेकर कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच पुलिस को लड़की के मोबाइल के प्रोफाइल से कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुई जिसके बाद करजा थाना की पुलिस यूपी के सहारनपुर पहुंची और वहां से युवती को उसके प्रेमी के साथ धर दबोचा.

वही जब मुजफ्फरपुर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ यूपी के सहारनपुर से धर दबोचा. जब मुजफ्फरपुर लाकर युवती से पूछताछ की तो पूरे प्रेम कहानी की दास्तान युवती ने पुलिस के सामने बयान किया.  युवती ने पुलिस को बताया कि उसको सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के जरिए यूपी के एक युवक से प्यार हो गया और वह अपनी मर्जी से सब कुछ छोड़ कर अपने प्यार से मिलने यूपी पहुंच गइ. वही दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को मुजफ्फरपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायालय ने मुक्त कर दिया.