एमएलसी चुनाव : मुंगेर में राजद के अजय कुमार बने विजेता, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ में जला लालटेन

पटना. एमएलसी चुनाव के सबसे हॉट सीटों में एक माने जा रहे मुंगेर में राजद के अजय सिंह ने मुंगेर-जमुई-लखीसराय से एमएलसी चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जदयू के संजय प्रसाद को चुनाव को मात दिया. जदयू के संजय प्रसाद सिंह को 1656 मत मिला. वहीं राजद के अजय कुमार सिंह को 2846 मत मिला. इस तरह राजद के अजय कुमार सिंह 1190 मत से जीत हासिल कर लिए हैं. 

मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. उनके यहाँ से सांसद होने के कारण इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट के रूप में देखा जा रहा था. राजद के अजय सिंह को मात देने के लिए ललन सिंह ने खुद जोरदार चुनावी प्रचार किया था. बावजूद इसके अजय सिंह को हराने में जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद सफल नहीं हुए. अजय सिंह की इस जीत से जहां राजद को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जदयू उम्मीदवार की हार को ललन सिंह के भी बड़ा झटका माना जा रहा है. 

अजय सिंह की जीत की खबर आते ही उनके समर्थकों में जोरदार उत्साह देखा गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. अजय सिंह की जीत को तेजस्वी यादव के भूमिहार-यादव गठजोड़ की रणनीति को मिली सफलता के रूप में भी देखा जा रहा है. 

Nsmch
NIHER