अखिलेश और केजरीवाल ने की एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक सवाल पर दोनों आपस में ही टकरा गए..तालमेल हुआ फुस्स

अखिलेश और केजरीवाल ने की एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक सवाल पर

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पूरे देश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। लेकिन इसी दौरान दोनों नेताओं की आपसी तालमेल देखने को नहीं मिली। दरअसल, एक मुद्दे पर दोनों ने अलग अलग राय दिया। 

प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 400 सीटों के दावे पर भी हमला बोला। अरविंद ने कहा कि बीजेपी को 400 इसलिए चाहिए क्योंकि ये आरक्षण को हटाना चाहते हैं। बीजेपी को 220 से कम सीट आ रही है। यूपी ,बिहार ,हरियाणा ,राजस्थान ,पंजाब सब जगह बीजेपी की सीट कम हो रही है। 

वहीं अखिलेश ने जब बीजेपी के चार सौ पार नारे का जिक्र किया तब उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ 143 सीट पाएगी। उनका चार सौ पार का नारे का मतलब है 543 में से 400 पार जो बचा वह उनका है। मालूम हो कि, अरविंद केजरीवाल गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया।

साथ ही इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों के लिए वोट की भी अपील की। उन्होंने कहा कि, देश में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ पता चल रहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर पीएम मोदी जितते हैं तो वो 3 से 4 महीने में ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटा देंगे।