जन्मदिन विशेष: इस 'दबंग' IPS अफसर की आहट से कांप उठते हैं अपराधी!

News4Nation: देश की बागडोर असल मायने में अफसरों के हाथ में होती है. यदि नौकरशाही दुरुस्त हो तो कानून-व्यवस्था चाकचौबंद रहती है. जिस तरह से भ्रष्टाचार का दीमक नौकरशाही को खोखला किए जा रहा है, लोगों का उससे विश्वास उठता जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी IAS और IPS अफसर हैं, जो अपनी साख बचाए हुए हैं.उनके कारनामे आज मिशाल के तौर पर पेश किए जा रहे हैं. News4Nation.com आज IPS अफसर शिवदीप वामन लांडे के जन्मदिन पर उनकी पूरी कहानी लेकर आया है.

कौन हैं शिवदीप लांडे?

-1976 में विदर्भ के अकोला जिले में पैदा हुए शिवदीप लांडे पटना, अररिया, पूर्णिया और जमालपुर में रह चुके हैं।
- एक किसान परिवार में जन्मे शिवदीप लांडे की परवरिश बेहद मुश्किल हालातों में हुई। शिवदीप की मां 7वीं तक पढ़ी थीं तो वहीं पिता तीन बार 10वी में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ खेती किसानी करने लगे।
- शिवदीप लांडे दो भाइयों में से बड़े हैं। स्कॉलरशिप की मदद से शिववदीप लांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में रहकर UPSC की तैयारी की थी।
- इसके बाद उन्होंने भारतीय राजस्व विभाग में भी नौकरी की थी। इसी बीच उनका UPSC में चयन हो गया।

नक्सली एरिया में हुई थी पहली पोस्टिंग

- 2006 में आईपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। वहां के नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उनकी ट्रेनिंग हुई।
- इसके बाद शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग मुंगेर जिले के नक्सल प्रभवित जमालपुर में हुई थी।
- रोहतास एसपी रहते हुए शिवदीप ने अवैध माइनिंग के कारोबार को ध्वस्त कर दिया था।
- वहीं, महिला का रूप बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के मामले में वे विवाद में भी आए थे।
- शहर के बीचो-बीच 3 शराबियों से एक युवती को बचा कर भी वे हीरो बन गए थे।

शिवदीप लांडे की लव स्टोरी

- बता दें कि लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है।
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की।
- इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल बन गया था। बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने आते थे।
- शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में हो रही थी। कई महाराष्ट्रियन युवतियां भी उनकी फैन बन गई।
- एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई। मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई।
- बता दें कि ममता की स्कूलिंग मुंबई में हुई है। उनका बचपन एक साधारण चॉल में बीता।
- ममता और शिवदीप की शादी 2 फरवरी 2014 को मुंबई में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है।

जन्मदिन पर लांडे का संदेश

मैंने जब से होश संभाला है तब से अपने जीवन का उदेश्य खोजता रहता हूँ। मैंने अभी तक के सफ़र में जो भी छोटे या बड़े काम किये है उससे मुझे अभी तक आत्म संतुष्टि नही प्राप्त हुई है और मैं निरंतर ही अपना सर्वश्रेष्ठ समाज को लौटाने को कार्यरत रहता हूँ। मेरा प्रयत्न हमेशा 'मैं क्या दे सकता हूँ' का रहता है और उसके लिए मैं कुछ भी करने से पीछे नही हटता। आज मेरे जन्मदिन पर आप सभी लोगों के शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है और मैं तहे दिल से इतने प्यार के लिए आभारी हूँ।