सारे सरकारी दावे हो गए फेल, आज भी अपने घर को तरस रहे हैं कई महादलित परिवार

सारे सरकारी दावे हो गए फेल, आज भी अपने घर को तरस रहे हैं कई महादलित परिवार

PURNIA : सरकार एक तरफ महादलितों को 5 डिसमिल जमीन देकर बसाने का दावा करती है. वहीं पूर्णिया में कई भूमिहीन महादलित परिवार हैं जो आज भी जमीन नहीं होने के कारण या तो सड़कों के किनारे सरकारी जमीन पर बसे हैं या किसी के निजी जमीन पर जबरन अवैध कब्जा कर बसे हैं .जिस कारण आए दिन झड़प होती है .

बीते मंगलवार को  रुपौली थाना के बहदुरा की करीब 50 महिलाएं फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंची .महिलाओं ने कहा कि वे लोग सड़क के किनारे और दूसरे की जमीन पर बसे हैं. उनके पास अपनी जमीन नहीं है। वे लोग सरकार के पास फरियाद लेकर आए हैं। सरकार उन्हें आवास के लिए जमीन दे। ताकि वे लोग भी अपनी जमीन पर शांतिपूर्वक बस सके। 

उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर और दूसरे की जमीन पर होने के कारण सरकारी अमला अतिक्रमण हटाने के नाम पर घर तोड़ देते हैं  तो कभी जमींदार अपनी जमीन से भगाते हैं. मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं. जिस कारण उन लोगों को हमेशा जान का भय बना रहता है।

Find Us on Facebook

Trending News