यातायात पुलिस का अजब गजब कारनामा, बाइक सवार के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर काटा 8000 रुपये का चालान

CHHAPRA : - सारण पुलिस के कारनामे आए दिन सुर्खियां बनती हैं. इस बार फिर सारण यातायात पुलिस का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है.सारण की यातायात पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर आठ हजार रुपए का चालान काटा कर थमा दिया.

जानकारी के अनुसार छपरा शहर में  म्यूनसपील्टी  चौक के पास वाहन चैकिंग के दौरान छपरा यातायात थाना के कर्मियों द्वारा नियमों का उलंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा था. इसी दौरान छपरा यातायात थाना के कर्मियों ने एक बाइक सवार युवक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर  आठ हजार रुपए का चालान थमा दिया.

चालान देखकर बाइक सवार युवक के होश उड़ गए. पीड़ित बाइक चालक  सीवान निवासी रितेश कुमार सिंह बताया जा कहा है.  रितेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा बाइक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर आठ हजार रुपए का चालान काटा गया है. रितेश कुमार सिंह का कहना है कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में क्या करें एवं किसके पास इसकी शिकायत करें.

Nsmch

वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा बाइक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटा जाना छपरा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें  पुलिस ने जिस बाइक का सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा है।  वह बप्पी कुमार सिंह पिता ललन सिंह निवासी डूमरी छपिया जिला सारण के नाम पर पंजीकृत हैं।