बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बढ़ती कीमतों को लेकर प्याज़ के भण्डारण सीमा में हुआ संशोधन, जानिए कौन कितना रख सकता है प्याज़

बढ़ती कीमतों को लेकर प्याज़ के भण्डारण सीमा में हुआ संशोधन, जानिए कौन कितना रख सकता है प्याज़

NEWS4NATION DESK : पूरे देश में प्याज़ की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. प्याज़ के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों को महंगे दामों में प्याज़ खरीदना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है की अब खुले बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने हेतु सरकार ने प्याज की भंडारण सीमा में तत्काल प्रभाव से संशोधन कर दिया है. 

अब थोक विक्रेता 25 टन और खुदरा विक्रेता 5 टन तक का ही भंडारण कर सकते हैं. आयातकों को आयातित प्याज के लिए इस भंडारण सीमा से मुक्त रखा गया है. सरकार के इस फैसले से आनेवाले दिनों में लोगों को उचित कीमत पर प्याज़ मिल सकेगी. वहीँ इसके कालाबाजारी पर भी रोक लगायी जा सकेगी. 

इसके पहले बिहार में सस्ती कीमत पर लोगों को प्याज़ उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाये गए. बिस्कोमान की ओर से लोगों को 35 रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज़ दिए गए. जिसे लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. वहीँ इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है. जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज भाजपा और लोजपा कार्यलय के पास 35 रूपये किलो प्याज़ बेचने का घोषणा किया.   


Suggested News