झारखंड में बोले अमित शाह, हमारी सीमा में आलिया-मालिया-जमालिया नहीं घुसता, अब मौनी बाबा का जमाना नहीं...

RANCHI: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के चतरा और गढ़वा की चुनावी सभा में कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि झारखंड ने पहले की सरकारों के कार्यकाल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार देखे हैं, लेकिन राज्य में रघुबर दास सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारी सीमा में आलिया-मालिया-जमालिया नहीं घुसता है। अब मौनी बाबा का जमाना नहीं, यह मोदी जी की सरकार है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में मौनी बाबा की चुप्पी से आलिया-मालिया-जमालिया भारत में रोज घुस आते थे। हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे। उरी पुलवामा के हमले के बाद हमारे एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का चिथड़ा उड़ा दिया। अब भारत पर कोई आंख उठाकर देखेगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे।
उन्होंने पूछा- क्या आप चाहते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहे। वे कहते हैं कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हमने हटाया। मोदी सरकार आपने फिर से बनाई तो भोलेशंकर की कृपा से हमने कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। मैं उन्हें बता दूं कि एक बार मतपेटी खुलेगी तो उन्हें भी पता चल जाएगा कि झारखंड की जनता क्या चाहती है।
भाजपा अध्यक्षने कहा कि एम्स, मेडिकल कॉलेज से लेकर कल-कारखाने तक आज झारखंड की उन्नति की कहानी बयां कर रही है। मोदी जी ने झारखंड की पूरी चिंता की है। अब हम पाइपलाइन से हर गरीब के घर में पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस और हेमंत सोरेन का स्वार्थी गठबंधन को देखिए। कांग्रेस ने झारखंड बनने का विरोध किया था, फिर भी हेमंत उनकी गोद में बैठ गए।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचा दी। कांग्रेस के 70 साल के शासन में गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची। मोदी सरकार ने ढाई करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है। अब हर गरीब के घर में शौचालय की सुविधा मिली। देशभर में हमने 10 करोड़ शौचालय बनाए। पहले कोई बीमार पड़ता था तो एंबुलेंस नहीं मिलता था, अब 108 पर फोन करते ही तुरंत एंबुलेंस आ जाता है। आयुष्मान भारत से अब आपकी बीमारी का पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार उठाती है।
रांची से कुंदन की रिपोर्ट