बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही अमित शाह ने दिखाया विक्ट्री साइन

अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही अमित शाह ने दिखाया विक्ट्री साइन

न्यूज4नेशन डेस्क-मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विक्ट्री साइन दिखा दिया है. संसद में जाने के पहले बीजेपी अध्यक्ष ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. अमित शाह के साथ संसदीय कार्य मंत्री आनंद कुमार और विजय गोयल भी मौजूद थे.

 AMIT-SHAH-SHOW-VICTORY-SIGN-BEFORE-NO-CONFIDANCE-MOTION1.JPG

अनंत कुमार ने साफ कर दिया कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में औंधे मुंह गिरेगा. बीजेपी का दावा है कि उसके पास न केवल NDA सांसदों का समर्थन है बल्कि NDA से बाहर रहने वाले दलों का भी उसे समर्थन मिलेगा. BJP अविश्वास प्रस्ताव को ज्यादा लंबे वक्त तक खींचना नहीं चाहती. उसका मकसद है कि आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो और उसके बाद मत विभाजन

 कांग्रेस ने उठाए सवाल

तेलुगू देशम पार्टी द्वारा लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में आज चर्चा होनी है. चर्चा के पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसे अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा के दौरान बात रखने के लिए कम वक्त दिया जा रहा है.सदन में अंकगणित को देख कर यह पहले से तय माना जा रहा है कि मोदी सरकार के खिलाफ लाए जाने वाला अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा लेकिन उसके बावजूद विपक्षी दल मोदी सरकार को सदन के अंदर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अमित शाह ने विक्ट्री साइन दिखाकर इसके स्पष्ट संकेत तो दे दिए हैं कि मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव की कसौटी पर खरी उतरने वाली है लेकिन सबको इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संबोधन का है जिसे वह अविश्वास प्रस्ताव के दौरान चर्चा के सबसे अंत में रखेंगे

Suggested News